नेकी का उपहार : जशपुर जैन समाज की महिलाओं द्वारा संचालित ज्ञानसागर संस्कार पाठशाला के बच्चों ने जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क उपहार प्रदान कर प्रस्तुत की है एक अनूठी मिसाल !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : गत रविवार को स्थानीय जैन भवन में पाठशाला की अध्यापिकाओं और बच्चों द्वारा नेकी का उपहार कार्यक्रम के अंतर्गत स्टॉल लगाकर जरूरतमंदों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे कपड़े, पुस्तकें, कॉपी, खिलौने एवं अन्य घरेलू सामान निःशुल्क वितरित किये गए। एकत्रित सामग्री के स्रोत के बारे में पाठशाला प्रबंधन ने बताया कि बच्चों ने आयोजन से पहले अपने समाज के घर-घर जाकर ऐसी वस्तुयें एकत्रित की जो अच्छी स्थिति में है, लेकिन घरवालों द्वारा उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है, साथ ही जो किसी के लिये बहुत उपयोगी हो सकती है।

इसके अलावा समाज के कई व्यापारियों ने भी बच्चों का उत्साह देखते हुये उन्हें उपहार लेने के लिये आमंत्रित किया। नगर में पहली बार इस तरह उपयोगी वस्तुओं के निःशुल्क वितरण को लेकर जैन समाज की इस अनुकरणीय पहल की  सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!