जशपुर जिले के पात्र दिव्यांगजन को निःशक्तजन एवं अन्त्योदय राशन कार्ड जारी, जिले 814 दिव्यांगजनों को राशन कार्ड किया गया वितरण

जशपुर जिले के पात्र दिव्यांगजन को निःशक्तजन एवं अन्त्योदय राशन कार्ड जारी, जिले 814 दिव्यांगजनों को राशन कार्ड किया गया वितरण

May 2, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग से प्राप्त सूची अनुसार जिले विभिन्न ग्रामों में निवासरत दिव्यांग जन को खाद्य विभाग द्वारा पात्रतानुसार निःशक्तजन एवं अन्तयोदय राशन कार्ड जारी कर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से संबंधित हितग्राहियों को वितरण किया गया।

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दिव्यांगजन का नाम उनके परिवार में जारी राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है उनका पृथक से निःशक्तजन राशनकार्ड जारी किया जा रहा है। ऐसे प्राथमिकता राशन कार्ड जिनके मुखिया दिव्यांग है उनको अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में 68 सामान्य राशन कार्ड और 746 प्राथमिकता राशन कार्ड कुल 814 राशन कार्ड जारी किया गया है। साथ ही दिव्यांग जन को शतप्रतिशत राशन कार्ड जारी किए जाने का प्रावधान किया गया है। दिव्यांग जन के राशन कार्ड का परीक्षण कर निःशक्तजन एवं अन्त्योदय राशन कार्ड जारी करने का कार्य किया जा रहा है।