रावघाट रेल परियोजना की स्वीकृति छत्तीसगढ़ के विकास की नई गाथा लिखेगा : कनेक्टिविटी ही अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है – संतोष पांडेय

रावघाट रेल परियोजना की स्वीकृति छत्तीसगढ़ के विकास की नई गाथा लिखेगा : कनेक्टिविटी ही अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है – संतोष पांडेय

May 5, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी एवं सांसद संतोष पांडेय ने आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रावघाट परियोजना पर कार्य जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए केन्द्रीय रेल मंत्रालय ने आश्वस्त किया है।

श्री पांडेय ने कहा कि कनेक्टिविटी से ही सब प्रकार का विकास संभव है। इसलिए बस्तर में जो रुके हुए काम हैं, वह पूर्ण हों, इस दिशा में भाजपा ने रेलमंत्री को अवगत कराया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस विषय को गंभीरता से लिया।

सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के महामंत्री केदार कश्यप और मेरी संभाग के प्रभारी होने के नाते रेल मंत्री के साथ भेंट में लंबी चर्चा हुई। रेल मंत्री ने वहां की संभावनाओं को देखते हुए रावघाट रेल परियोजना को पूरा करने के लिए आश्वासन ही नहीं, बल्कि सीधा-सीधा आदेश दिया। मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है रावघाट परियोजना के शेष 140 किलोमीटर कार्य की जल्द ही शुरुआत होगी। अब दोनों तरफ से काम चालू होगा, जगदलपुर से भी चालू होगा रावघाट से भी चालू होगा। और, उसके डीपीआर में (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) हर प्रकार की जानकारी है कि लाइन में कितने ब्रिज होंगे, स्टेशन कितने होंगे, सुविधाएं क्या-क्या होगी, उसके लिए खर्च किस प्रकार से होंगे। इसकी पूरी जानकारी जुलाई में तैयार हो जाएगी और उसके बाद तुरंत काम होगा।

श्री पांडेय ने कहा कि यह सभी बस्तर वासियों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। कनेक्टिविटी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है और अर्थव्यवस्था में रेलवे की बहुत बड़ी भूमिका होती है। आज हाई स्पीड ट्रेल चल रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभ हो चुका है। गरीब भी रेलवे में यात्रा सहजता से करेगा। वेटिंग लिस्ट की समस्या खत्म होगी। ऑन डिमांड सीट मिलेगी। सिंगल लाइन थी वहां डबल लाइन किया गया है जहां डबल लाइन था वहां ट्रिपल लाइन किया गया है। हाई स्पीड ट्रेन अपनी गति के साथ दौड़ सके, निश्चित समय में पहुंच सके, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है।

रावघाट परियोजना के साथ-साथ एक अन्य सौगात पुरानी रेलवे लाइन जो धमतरी से लेकर कोंडागांव तक था जिसे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उखाड़ दिया गया था इस लाइन में ब्राडगेज के लिए सर्वे के लिए आदेश दिया है। उसमें सर्वे होगा और भविष्य में भी उसमें भी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इससे केवल यात्रियों को ही नहीं खनिज संसाधनों के भी यातायात में सुविधा होगा।

बजरंग दल पर बैन की बात कांग्रेस की हिंदू विरोधी सोच का प्रमाण

सांसद श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कर्नाटक चुनाव के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध की घोषणा की है जिसका उन्होंने कोई कारण भी नहीं बताया है। यह बजरंग दल, राष्ट्रवादी संगठन और देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है। इसकी व्यापक आलोचना हुई है। पूरे देश में गुस्सा है। कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए जो वादा किया है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जब जब इस देश के अंदर कांग्रेस को लगा कि अल्पसंख्यक समुदाय के वोट प्राप्त करना हैं तब तक बहुसंख्यक हितों को नजरअंदाज किया है। कांग्रेस की सोच है अल्पसंख्यकों का वोट थोक में प्राप्त करना। उन्होंने बताया कि शाहबानो प्रकरण में भी कांग्रेस ने किस तरह से तुष्टीकरण की नीति अपनाते राजनीति की थी। बाटला हाउस की घटना पर शहीद हुए पुलिस कर्मचारी के लिए कांग्रेस के लिए कोई शब्द नहीं था और वही जब इशरत जहां खत्म हुई उसके लिए सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोनिया जी तो रात भर रोई। आंसू बहाती रही।

मुख्यमंत्री ने बच्चे का वीडियो डालकर उसकी सुरक्षा को खतरे में डाला है

श्री पांडेय ने कहा नाबालिग बच्चे का वीडियो डालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्भाग्य पूर्ण कार्य किया है उसको उन्होंने चिन्हित किया है नाबालिक बच्चे का वीडियो डालना उनका पहचान स्पष्ट करना यह विधि के विपरीत है। उसकी जान-माल को लेकर के और उनकी सुरक्षा को लेकर के विचार करना चाहिए।