पुलिस तथा आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही : पाँच मामलों में लगभग डेढ़ लाख रूपये का गाँजा बरामद करते हुये 8 आरोपीयों की हुई गिरफतारी
May 7, 2023अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा तोरवा पुलिस व आरपीएफ के हत्थे, तोरवा पुलिस तथा आरपीएफ बिलासपुर की संयुक्त कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के कुशल निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मादक पदार्थो के अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्व लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जीआरपी/स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही के दौरान अप्रैल-2023 में पॉंच मामलों में लगभग डेढ. लाख रूपये का गाँजा बरामद करते हुये 08 आरोपीयों की गिरफतारी सुनिश्चित की गई है।
इसी क्रम में दिनांक 06.05.2023 को पुलिस थाना तोरवा तथा आरपीएफ बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा आरटीएस कॉलोनी आधारशिला स्कूल के पास से एक व्यक्ति नाम राजेंद्र कुमार सूर्यवंशी पिता घनश्याम सूर्यवंशी उम्र 37 साल निवासी तोरवा बस्ती थाना तोरवा बिलासपुर को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करते घेराबंदी कर पकड़ा गया उसके कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना तोरवा में अपराध संख्या 236/2023 दिनांक 06.05.23 धारा 20(ठ)एनडीपीएस एक्ट कायम कर न्यायालय में पेश किया गया है।