बेरोजगारी भत्ता मिलने से युवाओं में दिखा उत्साह : जशपुर कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं से चर्चा की, प्राप्त राशि का सदुपयोग करने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की

Advertisements
Advertisements

बीएड, प्रतियोगी परीक्षा फार्म भरने, पुस्तक खरीदने और आगे की पढ़ाई में करेंगे बेरोजगारी भत्ता का उपयोग

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह 2500 रूपये मिलना प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू हो गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है।

बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश एवं राशि मिलने से बेरोजगार युवाओं में काफी खुशी का माहौल है। युवाओं को पुस्तक खरीदने एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक सहारा बना है। 

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज कलेक्टर चेंबर से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं से बातचीत कर हालचाल जाना एवं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने निरंतर कड़ी मेहनत कर प्राप्त राशि का सदुपयोग करने कहा।

बगीचा निवासी अल्मा तिग्गा, पिता लाजारूस तिग्गा, आरती खाखा पिता एलेग्जेंडर खाखा बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होने पर बेहद खुश हैं। अल्मा तिग्गा ने बताया कि वह शासकीय कन्या महाविद्यालय जशपुर से  माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट की हैं। वह बीएड करना चाहती है उसके बाद टीचर बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि रोजगारी भत्ता मिलने से बुक, फिश एवं अन्य जरूरतमंद चीजों को खरीदने में सुविधा होगी और पढ़ाई में बाधा नहीं होगी।  इसी तरह बगीचा निवासी आरती खाखा स्नातक की पढ़ाई की है और पढ़ना चाहती है, पीजीडीसीए भी की है। वह कंपटीशन परीक्षा व्यापम की तैयारी कर रही है। वह टाइपिंग सीखना भी चाहती है। बेरोजगारी भत्ता से टाइपिंग फीस, कंपटीशन बुक्स, कॉपी पेन, फॉर्म भरने आदि में सदुपयोग करेंगे।  उन्होंने बताया कि  बेरोजगारी भत्ता योजना प्रारंभ करने से बहुत सारे समस्याओं का समाधान होगा छोटे-छोटे चीजों के लिए माता-पिता ऊपर आश्रित नहीं रहना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को  धन्यवाद प्रकट किया है।

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं ने कलेक्टर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से चर्चा के दौरान बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वे कड़ी मेहनत से प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को दी जा रही कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में रोजगार करने में सहायक सिद्ध होगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!