प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार हो रही कार्यवाही : कोडिन फॉस्फेट ओनेरेक्स सिरप की 240 नग कीमत ₹ 36,000/- के साथ दो तस्कर गिरफ्तार एवं तस्करी में प्रयुक्त बुलेट मोटर सायकल की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध 

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : आई.जी.पी. सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं डी.आई.जी. एवं एस.एस.पी. जिला जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं क्षेत्र में मुखबीर तंत्र को लगातार एक्टिव रखने के निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देशों के बाद से ही जिला पुलिस नशीले पदार्थों के गोरखधंधे पर सतत निगाह बनाये रखे हुये हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 07 मई 2023 को विश्वस्त मुखबीर से चौकी कोतबा को सूचना मिली थी कि मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव अपने साथी शेख नसीम निवासी रोकबहार को अपने बुलेट मोटर सायकल में पीछे बैठाकर बीच में सफेद बोरी में 02 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप को अवैध रूप से विक्रय करने के उद्देश्य से ओड़िसा की ओर से कोतबा की ओर आ रहा है।

इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी कोतबा द्वारा अपने स्टॉफ के साथ गोलियागढ़ (कोतबा) मार्ग में आने-जाने वाले मोटर सायकल की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान सामने आ रही बुलेट मोटर सायकल क्रमांक सी.जी.13 ओजी 4278 में सवार 02 व्यक्तियों को रोककर कफ सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 पेटी कार्टन में कुल 240 नग कोडिन फॉस्फेट ओनेरेक्स सिरप कीमत ₹ 36000/-मिलने पर उन्हें वाहन सहित अभिरक्षा में लेकर चौकी लाया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने उक्त कफ सिरप को मोटर सायकल से तस्करी करते हुये लाना बताने पर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपीगण 1- मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव उम्र 38 साल निवासी खजरीढाप चौकी कोतबा एवं 2- शेख नसीम उम्र 22 साल निवासी रोकबहार को दिनांक 07 मई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही में बागबहार थाना प्रभारी उप निरीक्षक बी.एन.शर्मा, हायक उपनिरीक्षक एन.पी.साहू, प्रधान आरक्षक 689 विनोद केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक 137 अजय खेस्स, आरक्षक 592 आलोक टोप्पो, आरक्षक 606 पंकज तिर्की की सक्रिय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!