जशपुर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, जाति, निवास प्रमाण पत्र प्राथमिकता से निराकरण के दिए निर्देश
May 8, 2023सुदामा चक्रेश के समस्याओं का हुआ निराकरण, मिला तत्काल राशन कार्ड
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं, शिकायतों और आवश्यकताओं को सुना। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए सभी आवेदकों की समस्याओं को उन्होंने पूरी गंभीरता व विनम्रता से सुनते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। तपकरा निवासी श्री सुदामा चक्रेश राशन कार्ड के लिए जनदर्शन में आवेदन लगाया कलेक्टर ने आवेदन की गंभीरता को देखते हुए खाद्य विभाग को राशन कार्ड बनाने निर्देशित किया। खाद विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर सुदामा चक्रेश को राशन कार्ड प्रदाय किया। सुदामा चक्रेश में राशन कार्ड मिलने पर प्रसन्नता प्रकट करते हैं धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के जनदर्शन में जाति, निवास प्रमाण पत्र, सीमांकन, रजिस्ट्री, राशन कार्ड, आधार कार्ड , पट्टा निरस्तीकरण का आवेदन प्राप्त हुआ कलेक्टर ने जाति निवास प्रमाण पत्र प्रकरण को प्राथमिकता से आवश्यक जांच कर निराकरण करने राजस्व अमला को निर्देशित किया। कलेक्टर जनदर्शन मजदूरी भुगतान, फौती प्रकरण , राजस्व प्रकरण से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी आवेदन का गंभीरता से अवलोकन कर संबंधित विभाग को निराकरण करने निर्देशित किया।