स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में प्रवेश के लिए निकाली गई लॉटरी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में कक्षा 1 ली से कक्षा 8 वीं में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो, विद्यालय के प्राचार्य पालकों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई।   पूरी प्रक्रिया शासन के द्वारा जारी प्रवेश के लिए  जारी गाइडलाइन के अनुसार  प्रवेश हेतु  छात्र-छात्राओं का चयन प्रक्रिया संपन्न हुआ।

विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा पहली के लिए आतिफा नाज, अदीबा खातून, फलक खातून, मेहरीन खान, एंजेल कुजूर, अमायरा निराला, प्रियल यादव, रिजा खान, मृगनैनी सिंह राठौर, श्रेया भगत,पुष्पांजलि मिश्रा, कृतिका बड़ाईक, अंजना भगत, रिधिमा तेंदुआ, सृष्टि बरेठा, रैना खातून, कोमल कश्यप, आकृति बेक, रित कुमारी, परिधि टोप्पो, मौली स्वर्णकार बालिकाओं और पियूष साहू, यश भगत, रौनक नायक, अभिनव भगत, सत्यम कुमार कश्यप, शौर्य नायक, वंश राज ठाकुर, सवी दीप चौहान, आर्यन भगत, अथर्व ठाकुर, गौतम सिंह, दिव्यांशु कुमार, हिमांशु भगत, प्रियांक भगत, आभास सोनी, प्रियेश भगत, अंकित कुमार, आजाद हुसैन, प्रत्यूष यादव, अतुल महतो,आयुष भगत, जय नायक बालकों को का चयन हुआ है।

इसी प्रकार कक्षा दूसरी के लिए सिर्फ बालिका सीट रिक्त होने के कारण यांकी नायडू और साहिबा खातून का चयन हुआ है। कक्षा चौथी में अजाज खान और जलाहा अंसारी का चयन हुआ है। कक्षा पांचवी में बालिका अनु सोनी का चयन हुआ। कक्षा सातवीं में दीपेश कुजूर, आदित्य केरकेट्टा, आयुष केरकेट्टा बालक और अंजनी नेगी बालिका को चयन हुआ है। कक्षा आठवीं में बालक मौलिक आनंद का चयन हुआ। कक्षा तीसरी एवं कक्षा छठवीं में कोई रिक्तियां नहीं थीं। चयन सूची और प्रतीक्षा सूची विद्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

सभी चयनित विद्यार्थियों के पालकों को पूर्व कक्षा के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र और अंकसूची के साथ अन्य सभी अभिलेख के साथ विद्यालय में प्रातः 8.30 से 12 बजे के तक उपस्थित होकर दिनांक 16 मई 2023 तक प्रवेश कराने के लिए सूचित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!