जशपुर : कलेक्टर जनदर्शन में तेज कुवर टोप्पो के बैंक खाता से संबंधित होने वाली समस्या का हुआ निराकरण : समस्याओं के निराकरण, सहयोग के लिए कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को किया धन्यवाद ज्ञापित

Advertisements
Advertisements

संबंधित के खाते में अब हो रहा है आसानी से बैंकिंग कार्य, खाते में आए पैसे का प्रयोग कर रहे हैं विभिन्न कार्यों में प्रयोग

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर जनदर्शन में मनोरा ब्लॉक के ग्राम कांटाबेल निवासी तेज कुवर टोप्पो ने स्वयं के बैंक खाता में पैसा नहीं आने की समस्या के संबंध में आवेदन किया था। कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए विभाग के अधिकारी आवश्यक जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए थे। आवश्यक जांच कर श्री तेज कुमार टोप्पो के बैंक खाते में पैसा लेन देन हो रहा है उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है और उन्हें पैसा आहरण करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रहा है। उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उल्लेखनीय है कि मनोरा विकासखंड के ग्राम कांटाबेल निवासी श्री भिनसेंट टोप्पो ने छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक मनोरा के अपने खाता में के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन किया गया था। उन्होंने अपने खाते में जमा पीएम किसान की राशि निकासी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा निकासी के दौरान केवाईसी पूर्ण नहीं होने की जानकारी बैंक के द्वारा दी गई और नाम सुधार करने के लिए कहा गया। सुधारने के बाद राशि निकालने के लिए बैलेंस चेक कराने पर 795 रुपए खाता में बताया गया। जिसके संबंध में शाखा प्रबंधक से चर्चा करने पर समस्याओं का समाधान नहीं किया  किया गया। जिसके समाधान के लिए कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन किया गया था जिस पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए श्री तेज कुवर टोप्पो के प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए थे। जिस पर अमल करते हुए श्री तेज कुवर टोप्पो के खाता में समस्त राशि का हस्तांतरण कर दिया गया है और वर्तमान में श्री टोप्पो के खाते से उनकी बेटी कृपा टोप्पो द्वारा 7 हजार रुपए राशि का आहरण भी किया गया है जिसकी पुष्टि उनकी पुत्री ने फोन के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप विजय खेस्स से बात करके की है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!