यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का यश बढ़ाया, संकल्प से 11 बच्चे टॉप टेन में, जिले से 13 विद्यार्थी प्रदेश की टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित

Advertisements
Advertisements

संकल्प शिक्षण संस्थान का राहुल यादव प्रदेश टॉपर बना

सेजेज जशपुर का सिकंदर यादव प्रदेश मेरिट सूची में दूसरे स्थान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में जशपुर जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतीक संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने कमाल कर दिया और पूरे प्रदेश में  कक्षा 10 वीं में टॉपर दे कर इतिहास को दोहराया है। वर्ष 2018 में भी इसी संस्थान का  विद्यार्थी यज्ञेश चौहान ने भी पूरे प्रदेश में टॉप किया था। इस संस्थान के 11 बच्चे 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाया है। जिले के प्रावीण्य सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों मे 08 संकल्प जशपुर,  03 संकल्प कुनकुरी, 01 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जशपुर तथा 1 सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर से हैं। कक्षा 10 वीं में 98.83 प्रतिशत के साथ राहुल यादव संकल्प जशपुर ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही इस वर्ष कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में इन विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है -संकल्प जशपुर से राहुल यादव प्रथम स्थान, पिंकी यादव एवं सुरज पैंकरा तृतीय स्थान, आरती चौहान, योगेस सिंह छठवां स्थान, अंकिता साहू सातवां स्थान, रिंकी यादव आठवां स्थान एवं कक्षा 12 वीं में देवकुमार डनसेना दसवां स्थान, संकल्प कुनकुरी से आदित्य राज गुप्ता पांचवां स्थान, अनुज कुमार राम आठवां स्थान, अर्जुन सिन्हा आठवां स्थान सरस्वती शिशु  मंदिर जशपुर से बुलबुल यादव सातवां स्थान प्राप्त किये हैं ।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर का विद्यार्थी सिकंदर यादव 98.67 प्रतिशत के साथ मेरिट सूची में  दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

वर्तमान कलेक्टर के मार्गदर्शन और नेतृत्व में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु संचालित यशस्वी जशपुर कार्य योजना की बदौलत जशपुर जिले ने पुरे प्रदेश में कक्षा 12 वीं में परीक्षा परिणाम 95.37 प्रतिशत् के साथ प्रथम एवं कक्षा 10 वीं के परिणाम 95.74 प्रतिशत् के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यशस्वी जशपुर कार्ययोजना जशपुर जिले के लिए विद्यालयीन स्तर पर वरदान साबित हो रही है। जिसके कारण इस जिले के बच्चे बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर रहे हैं वही जिले का परीक्षा परिणाम प्रदेश में अव्वल आ रहा है। बच्चों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद, संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, शिक्षक अवनीश पाण्डेय, ज्योति श्रीवास्तव, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, अश्विनी सिंह, दिलीप सिंह, प्रभात मिश्रा, दीपक ग्वाला, राजेन्द्र प्रेमी, शांति कुजूर, मुकेश वर्मा, अभिषेक आंनद, शिव सुन्दर यादव, स्टाफ टी.सी.कश्यप, दिलीप राम, दीपक महतो, प्रदीप नायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!