जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की : शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश

जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की : शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश

May 10, 2023 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले में गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 50 गौठान के नोडल अधिकारी पंचायत सचिवों, रोजगार सहायक की बैठक ली। बैठक में उन्होंने गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, खाद का भंडारण,कन्वर्जेंस, आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गोबर खरीदी, खाद निर्माण एवं विक्रय, खाद के भंडारण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से चर्चा की तथा अन्य कर्मचारियों को भी बेहतर खरीदी, बिक्री, भंडारण करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने उपसंचालक  कृषि श्री एमआर भगत को उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों सम्मानित करने कहा  को जिला पंचायत सीईओ ने शासन की महत्वाकांक्षी  गोधन न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए । बैठक में उप संचालक कृषि विभाग, गौठान के नोडल अधिकारी, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।