जिला चिकित्सालय जशपुर में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर स्क्रीनिंग, हर्निया का निशुल्क स्क्रीनिंग एवं उपचार कैम्प आयोजन 20 मई को

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु अस्पताल में 20 मई 2023 को पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति  चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर से डॉ. मंजु सिंह विभाग अध्यक्ष सर्जरी विभाग, डॉ. अमित अग्रवाल एसोसिएट प्रोफेसर सर्जरी विभाग एवं स्त्री रोग विभाग एम्स रायपुर से तथा विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रज्ञा जैन, डॉ. चेतन के एम डॉ. हर्षद धनश्याम बागड़े के द्वारा स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर का निःशुल्क जांच किया जाना है। लक्षण युक्त मरीजों से अधिक से अधिक संख्या में कैंप में आकर लाभ लेने हेतु अपील की गई है। ऐसे लक्षण युक्त मरीजों का चिन्हांकन कर कैम्प में परीक्षण एवं उपचार हेतु भेजने के लिए विभागीय अमलों को निर्देशित किया गया है। साथ ही उक्त दिवस में जिले में चिन्हांकित हॅर्निया निःशुल्क स्क्रीनिंग एवं उपचार की सुविधा जिला चिकित्सालय जशपुर में उपलब्ध रहेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!