जशपुर : हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रौनी और ग्राम पंचायत देवडॉड़ में विशेष स्वस्थ्य शिविर एवं सास बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन, शिविर में उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की गई पहचान

जशपुर : हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रौनी और ग्राम पंचायत देवडॉड़ में विशेष स्वस्थ्य शिविर एवं सास बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन, शिविर में उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की गई पहचान

May 11, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला के बगीचा विकासखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रौनी एवं ग्राम पंचायत देवडॉड़ में उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान हेतु विशेष स्वस्थ्य शिविर एवं सास बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ।

शिविर में कुल 21 गर्भवती महिला, 12 सास और 07 मितानिन उपस्थित हुए। जिसमें कुल 05 उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित किया गया। जिन्हें डॉ अंकिता नेहा मिंज के द्वारा उचित सलाह व मार्गदर्शन दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के बीपीएम सूर्य रत्न गुप्ता के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य समझाइश दी गई। साथ ही परिवार नियोजन तथा दो बच्चों के बीच अंतर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवडाँड़ के शिविर में कुल 40 महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें 14 गर्भवती महिला, 01 बच्चे वाली माताएं, 20 सामान्य महिलाए सहित 05 नव विवाहित महिलाएं शामिल थी।