कुनकुरी को संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने दी अग्निशमन वाहन की सौगात, नगरवासियों ने कहा “यू.डी. है तो भरोसा है”
May 12, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी
लम्बे समय से कुनकुरी वासियों की अग्निशमन वाहन की माँग पूरी हुई है, स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव ने नगर वासियों को अग्निशमन वाहन की सौगात दी है और विधिवत इसको नगर पंचायत को सुपुर्द कर दिया है
ज्ञात हो कुनकुरी में आगजनी की दो बड़ी घटनाऐं हुई जिसमें बाजार डांड कुनकुरी प्रतिष्ठित शिव बंग के परिवार सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया परिवार के एक सदस्य की जलने से मृत्यु भी हुई थी इस दुःखद और हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया, साल भर में ही दूसरी बड़ी घटना जयस्तम्भ चौक में बबलू मुंडडा के दुकान में आगजनी की घटना हुई जिसमें उनको लाखों का सामान जलकर स्वाहा हुआ. इन दोनों घटनाओं में कुनकुरी में दमकल नहीँ होने पर समय आग नहीँ बुझाने से काफ़ी नुकसान भी हुआ.
कुनकुरी के संवेदनशील विधायक यू.डी. मिंज ने इसे प्राथमिकता में लिया और मुख्यमंत्री जी से माँग की.प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. अंततः कुनकुरी नगरपंचायत को अग्निशमन वाहन की सौगात मिल गईं जिसका विधिवत पूजा अर्चना कर सौंप दिया गया
इस अवसर पर संसदीय सचिव यू डी मिंज ने कहा कि एक सुविधा के रूप में दमकल मिला है, हर कोई सुरक्षात्मक रूप से अपने दुकान एवं घर का ख्याल रखे, और जागरूक रहें यह दमकल की जरुरत कभी ना पड़े तो बेहतर होगा, फिर कभी घटना घट जाय तो कम से कम समय में इसकी सुविधा प्रभावित को मिले अधिकारी भी इसके लिए जागरूक रहें.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामवतार बजाज, मनोज सागर यादव, ओम शर्मा, खालिद सिद्दीकी मुरारी लाल अग्रवाल, सुदबल राम, नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, तहसीलदार समेत नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे