जिला स्तरीय 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का जशपुर विधायक ने किया शुभारंभ : प्रशिक्षण लेकर खेल के क्षेत्र में बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु किया गया प्रोत्साहित 

Advertisements
Advertisements

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण 13 मई से 13 जून तक होगा आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला स्तरीय 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ जशपुर विधायक विनय भगत के गरिमामय उपस्थिति में तरणताल जशपुर में हुआ। विनय भगत ने छत्तीसगढ़ महतारी में दीप प्रज्वलित कर हरी झंडी दिखाकर तैराकी में प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

विनय भगत ने बच्चो को प्रशिक्षण लेकर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ खेल भावना से खेलने कहा। खेल अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी द्वारा बताया गया कि बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सब जूनियर एवजूनियर वर्ग के बच्चों के लिए खेल एव युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 13 मई से 13 जून तक  किया  जा रहा है। खेल अधिकारी ने इस प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक बच्चों को भाग लेने हेतु आग्रह किया। ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण में स्वीमिंग, ताइक्वांडो, बैडमिंटन एवं हॉकी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में जशपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सिद्दीकी सहित प्राचार्य श्री संजीव, खेल प्रशिक्षक प्रदीप चौरसिया, नंदलाल यादव सहित अन्य उपस्थित  रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!