कलेक्टर ने जनपद सीईओ एवं एसएडीओ बगीचा को गोधन न्याय योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

कलेक्टर ने किया गोधन न्याय योजना एवं रीपा की समीक्षा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना एवं रीपा समीक्षा बैठक के दौरान  शासन की महत्वाकांक्षी “गोधन न्याय योजना के तहत् विकासखण्ड बगीचा में  खाद उत्पादन एवं विक्रय कार्य सुचारू रूप से करने, गोठानों में गोबर का खाद में रूपान्तरण उत्कृष्ठ होने एव गोधन न्याय योजना अन्तर्गत गोठानों के सुचारू संचालन हेतु जनपद पंचायत बगीचा के सीईओ श्री विनोद कुमार सिंह और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बगीचा श्री ए. के. सिंह परिहार  को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को शासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ हितग्राहियों को दिलाने प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान गोबर खरीदी, खाद बनाने में प्रगति, सोसायटी के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय गोबर खरीदी का भुगतान सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा किए। कलेक्टर गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, विक्रय प्रक्रिया में  प्रगति लाकर शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने रिपा अंतर्गत गौठान में अधोसंरचना की जानकारी ली तथा  सभी अधोसंरचना के कार्य समय में पूर्ण कर संचालित गतिविधियों के मशीन स्थापित कर प्रशिक्षण हितग्राहियों को प्रदाय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बदाम, कदम, कटहल ,बरगद का पेड़ गौठान में लगाने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!