रात्रि घर में घुस कर चोरी करने वाला विधि से संघर्षरत बालक पकड़ाया, विधि से संर्घषरत बालक को भेजा गया बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा.

Advertisements
Advertisements

विधि से संघर्षरत बालक से चोरी का समान जेक, शाक-अप, सबमर्सिबल पंप, टुल बाक्स, जेक राड कुल 25,000/कीमत किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बलौदा : प्रकरण के बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष कुमार थवाईत पिता फिरतूराम उम्र 47 वर्ष सा. वार्ड क्रमांक 12 अकलतरा रोड बलौदा द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 12 मई 2023 के रात्रि 09:00 से दिनांक 13 मई 2023 के 05:00 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसके घर में रखे पुराना इस्तेमाली जेक, राड, सबमर्सिबल पंप, टूल बाक्स, पुराना शाक-अप को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 174/23 धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रार्थी के संदेह के आधार पर विधि से संर्घषरत बालक के घर जाकर पुछताछ करने पर विधि से संघर्षरत बालक द्वारा चोरी कर समान को घर में छुपाकर रखना बताने पर उसके घर से जेक,शाक-अप, सबमर्सिबल पंप, टुल बाक्स, जेक राड को जप्त किया गया है। विधि से संर्घषरत बालक को माननीय किशोर न्यायबोर्ड में पेश करने पर उनके द्वारा विधि से संर्घषरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, हायक निरीक्षक कृष्णपाल कंवर, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, आरक्षक श्याम राठौर, आरक्षक संतोष रात्रे, आरक्षक हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!