जशपुर कलेक्टर ने पटवारियों के लिए किया मुख्यालय दिवस नियत : निरीक्षण में नदारत पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

जशपुर कलेक्टर ने पटवारियों के लिए किया मुख्यालय दिवस नियत : निरीक्षण में नदारत पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

January 20, 2023 Off By Samdarshi News

माह के प्रत्येक सप्ताह मुख्यालय में बैठकर लोगों के समस्या का करेंगे निराकरण निर्धारित ग्राम पंचायतों में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक बैठेंगे पटवारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जिले के पटवारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य करने हेतु मुख्यालय दिवस निर्धारित किया है। उन्होंने सभी पटवारियों को माह के प्रत्येक सप्ताह में अलग-अलग पंचायत में कार्य करने हेतु मुख्यालय निर्धारित किया है। साथ ही पटवारियों को नियमित तिथि में संबंधित मुख्यालय में उपस्थित रहकर ग्रामीण जनों के समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है। 

इसी कड़ी में जिले के पटवारियों को सभी विकासखड़ों में जनवरी माह के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पांचवा सप्ताह में अलग-अलग ग्राम पंचायत के मुख्यालय में प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक बैठने के सख्त निर्देश दिये हैं। जिसके अंतर्गत पत्थलगांव तहसील के श्री सतीश कुमार दास मुडेकेला, सुरेशपुर, सुसडेग, श्री प्रसन्न एक्का किलकिला, नारायनपुर बहनाटांगर, श्री छतराम अजय ईला, केराकछार बटुराकछार, श्री कुलदीप गुप्ता कुनकुरी, मदनपुर श्री जहर साय नाग जोराडोल, तिलडेगा, श्री मदन भगत पत्थलगांव, बंधियाखार, झक्कड़पुर, पालीडीह श्री अशोक मांझी गाला, डुडूगजोर, आशीष साहू बुढ़ाडांड, शिवपुर, श्री निलेश गुप्ता दीवानपुर, पतरापाली, कुमेकेला, गोढ़ीकला श्री विकास गुप्ता  करमीटिकरा मक्कापुर, मिर्जापुर श्री अश्विन गुप्ता जामजुनवानी, मौहादरहा, रैरूमाकला सलोमी एक्का खरकट्टा, खारढोढी, सिलीपखना अनिता लहरे तमता, बालाझर, श्री अरूण लकड़ा कुड़केलखजरी, पड़रीपानी श्री हितेन्द्र कुमार मिर्रे चंदागढ़, बटूराबहार श्री प्लिज्यामा मिंज कोडे़केला, टुकूपखना, रघुनाथपुर, हीरापुर श्री रविकांत सोनी तुरूवाआमा, पाकरगांव, मुड़ापारा मुमताज तिर्की कटंगजोर, पंगसुवां कुष्ण कुमार यादव कछार,लुडेग श्री दिलीप लकड़ा चन्दरपुर, चौराआमा, तिरसोठ, सूरजगढ़  अन्नपूर्णा साय बेलडेगी, शेखरपुर श्री श्रवण यादव डुमरबहार, बनगांव श्री आशीष खेस्स पेमला, लोकेर, श्री रामाकांत पैंकरा जमरगी, तरेकेला, बसन्तपुर, माकरचुवां, श्री अशीम बेलास खाखा कुकुरभुका, कुरकुटनाला, गोढ़ी, बागबहार,रेडे, सराईटोला प्रेमा बाई कुकरीचोली, चिकनीपानी, मठपहाड़ रविकांत सोनी छातासराई, बन्धनपुर, मड़ियादरहा श्री चंदन सिंह राठिया झिमकी, नया खूंटापानी, महेशपुर, उसत सिदार खड़ामाचा, मुडाबहला, हरदीझरिया, राजाआमा, सागरटोली अजय कुमार पैंकरा कुकरगांव, पीठाआमा, नरेन्द्र कुमार पैंकरा कर्राबेवरा, सुरंगपानी, भगत सिंह भगत बुलडेगा, आमाटोली, कोतबा, मधुबन, संदीप भगत कोकियाखार, खूंटापानी, नया कोकियाखार अमीलाल राठिया जामझोर, मयूरनाचा रविनारायण राठिया गोलियागढ़, घोघरा, फरसाटोली, बनगांव, लाखझार अजय कुमार पैंकरा काडरो बगाईझरिया बिरिमडेगा श्री द्वारिका प्रसाद खजरीढ़ाप रोकबहार  मुख्यालय निर्धारित किया गया है।