राज्य स्तरीय एडवेंचर शिविर जशपुर के मयाली में आयोजित : वाटर एक्टिवीटी, ट्रेकिंग, स्टार गेजिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज से राज्य भर से आए स्काउट गाइड के प्रतिभागियों के चेहरे खिले..
May 15, 2023राज्य स्तरीय पर्वतारोहण अध्ययन व्यक्तित्व विकास एवम् आपदा प्रबंधन शिविर मयाली कुनकुरी जिला जशपुर का आयोजन 13 मई 2023 से 17 मई 2023 तक किया जा रहा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
पहली बार छत्तीसगढ़ के मयाली में आयोजित हो रहे स्काउट गाइड के राज्य स्तरीय एडवेंचर शिविर में राज्य भर के बच्चे शामिल हुए है इस शिविर में उन गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा जो अन्य शिविर में संभव नहीँ हो पाता है. इस शिविर में बच्चे वाटर बेस एडवेंचर एक्टिविटी में बहुत रूचि दिखा रहा है.राज्य स्तरीय एडवेंचर कैम्प की शुरुआत के दिन से प्रतिभागियों में वाटर बेस एक्टिविटी की ओर अधिक रुझान दिखा रहे है. मयाली में एडवेंचर शिविर के रूप में स्थापित करने संसदीय सचिव यू. डी. मिंज के सपनों की उड़ान का यह एक पायदान है।
ज्ञात हो कि कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज के पिछले चार वर्ष के मेहनत का परिणाम है कि आज भारत स्काउट गाइड के लिए एडवेंचर शिविर के लिए एक नया जगह सुलभ हो पाया है, मयाली कैम्प में वाटर बेस लैंड बेस गतिविधियों के लिए बहुत ही शानदार स्थल है ऐसी गतिविधियों के आयोजन से मयाली का नाम पर्यटन के मानचित्र में दिखेगा. 14 मई से यहाँ शेड्यूल के अनुसार कार्यक्रम आयोजित हो हो रहे है जिसमें बच्चों का आगमन और रजिस्ट्रेशन के बाद संसदीय सचिव यू. डी. मिंज, शिविर संचालक एसओसी त्रिभुवन शर्मा, बीइओ साव समेत अन्य पदाधिकारियों और राज्य भर से आये पदाधिकारियों के द्वारा फ्लैग होस्टिंग किया गया ,जिसके पश्चात् उन्हें विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया गया यातायात के नियमों की जानकारी, स्नेक बाईट के कार्यक्रम, कैम्प फायर किया गया।
उसके बाद दिनांक 14 मई और 15 मई को मयाली में लैंड बेस एवं वाटरबेस विभिन्न एडवेंचर कार्यक्रम पार्थसारथी दत्ता के मार्गदर्शन में किया गया . जिसमे रॉक क्लिबिंग, कमांडो नेट, बारमा ब्रिज, जिप लाइन, पेलेंरल रोल, मंकि क्रॉल, रोप क्लींबिंग, बैलेंसिंग रॉक, बोटिंग मधेश्वर महादेव का ट्रेकिंग, कैम्पइंग,स्टार गेजिंग किया जायेगा.कल 16 मई को को कैलाश गुफा खुड़िया रानी में भ्रमण एवं ट्रेकिंग कराया जायेगा. विदित हो कि भारत स्कॉउट्स एवम् गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवम् राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के आदेशानुसार राज्य स्तरीय पर्वतारोहण अध्ययन व्यक्तित्व विकास एवम् आपदा प्रबंधन शिविर मयाली कुनकुरी जिला जशपुर का आयोजन 13 मई 2023 से 17 मई 2023 तक किया जा रहा है। इस शिविर में सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, सूरजपुर, कोरबा एवं रायगढ़ के 234 स्काउट /गाइड, स्काउटर /गाइडर सम्मिलित हुए है