नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसम्बर को, नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक सम्पन्न
November 24, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर की अध्यक्षा श्रीमती अनिता डहरिया की अध्यक्षता में विगत दिवस जिला न्यायालय जशपुर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 11 दिसम्बर 2021 को जिले में आयोजित के नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित जिन्दल, विभिन्न बैंको के अधिकारी, नगरपालिका के अधिकारी, अधिवक्ता आदि उपस्थित थे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणो के निराकरण में न्यायालय की प्रक्रिया से गुजरना नही पड़ता व शोधतम और सुलभ रूप से निराकरण होकर पक्षकारो को न्याय प्राप्त होता है। पक्षकारो के संबंध मधुर बने रहते है तथा समय की बचत होती है। उन्होंने कहा कि इस अवसर का लाभ उठाया जाना चाहिए। प्रकरणो के न्यायसंगत निराकरण के लिए प्री-काउसलिंग की जानी चाहिए। जिससे दोनो पक्ष एक टेबल पर आकर अपनी-अपनी बात रख सके और समझौता योग्य बिंदु पर आ सके। श्रीमती डहिरया ने सभी अधिकारियो से यह भी कहा कि प्री-लिटिगेशन के प्रकरण यथाशीघ्र पेश कर सकते है ताकि पक्षकारो से उचित काउसलिंग हो सके।