जशपुर, पत्थलगांव, दुलदुला और कुनकुरी विकासखंड के विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 65 मोतियाबिंद मरीजों का किया गया जांच

जशपुर, पत्थलगांव, दुलदुला और कुनकुरी विकासखंड के विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 65 मोतियाबिंद मरीजों का किया गया जांच

May 17, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तर में मोतियाबिंद मरीजों का जॉच पश्चात आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई एवं तत्काल चश्मा वितरण किया जा रहा है तथा चिन्हांकित मरीजों का जिला चिकित्सालय जशपुर में ऑपरेशन की व्यवस्था की जाती है।

इसी कड़ी में विगत दिवस जशपुर विकाखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़ाबनाई और घोलेंग, पत्थलगांव विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बैगाबहार, कोतबा, बहनाटांगर और बागबहार, दुलदुला विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र करडेगा तथा कुनकुरी विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र बरांगजोर कुल 65 मोतियाबिंद मरीजों का जांच कर निःशुल्क दवाई और आवश्यक परामर्श दी गई। उक्त जांच में नेत्र सहायक श्रीमती अनुभा एक्का, श्री ए.पी. मांझी, श्री देव कुमार चौधरी, श्री पी.आर. अजय, श्री उमेश डेनसेना, श्रीमती सविता मिश्रा और श्री अशीष एक्का ने अपनी सेवाएं दी।