एसडीएम फरसाबहार ने स्वास्थ्य विभाग, सुपरवाइजर, सीएचओ और आरएचओ की ली बैठक

Advertisements
Advertisements

दूरस्थ अंचल के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

फरसाबहार एसडीएम ने आज स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी, सभी सुपरवाइजर, सीएचओ, आरएचओ, चिरायु टीम, हॉट बाजार के टीम और लेखा सह डेटा सहायक का बैठक ली और संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, आयुष्मान बनाने की प्रगति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी, मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना की प्रगति, एनीमिया मुक्त अभियान, कुष्ठ अभियान, मोतियाबिंद ऑपरेशन की प्रगति, चिरायु टीम के द्वारा गंभीर बीमारी से ग्रसीत बच्चों का चिन्हांकन, सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा किए ।

एसडीएम ने बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा आम जनों को प्राथमिकता मिले इसकी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, वार्डो में प्रत्येक दिन कलर अनुसार चादर बदलने के लिए भी कहा है। संस्थागत प्रसव का लाभ हर गर्भवती महिलाओं को देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चिरायु के टीम को हाट बाजारों में क्लीनिक लगाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दूरस्थ अंचल के लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!