पत्थलगांव में चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं प्रशासन की समन्वय बैठक हुई आयोजित : प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा यंत्र लगाने एवं सुरक्षात्मक मानकों का कड़ाई से पालन करने किया गया जागरूक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पत्थलगांव जनपद पंचायत के सभाकक्ष में चेम्बर ऑफ कॉमर्स व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक रखी गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर. एस. लाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री हरीश पाटिल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स पत्थलगांव के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, चेम्बर के सदस्य, व्यापारीगण व अनेक विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में गर्मी में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आगजनी को लेकर नया फायर ब्रिगेड तत्काल मंगाने व उसके ऑपरेटिंग के लिए कर्मचारी की व्यवस्था, दुकानों में सीसीटीव्ही लगवाने, दुकानों के बाहर अनाधिकृत अतिक्रमण कर सामानों को बाहर न निकालने, अपने-अपने प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा यंत्र लगाने व गुमास्ता एक्ट के तहत मंगलवार को अनिवार्य रूप से  प्रतिष्ठान बंद रखने संबंध में चर्चा की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!