जिला पंचायत सीईओ ने कुनकुरी में कृषि, महिला बाल विकास, पशु और पंचायत विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

जिला पंचायत सीईओ ने कुनकुरी में कृषि, महिला बाल विकास, पशु और पंचायत विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

May 25, 2023 Off By Samdarshi News

आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण बाड़ी विकसित करने के दिए निर्देश

छूटे हुए किसानों केसीसी कार्ड बनाने के निर्देश दिए

मनरेगा के अपूर्ण निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव ने  जनपद पंचायत कुनकुरी के सभा कक्ष में ग्राम पंचायत सचिव, नरेगा, कृषि विभाग, करारोपण अधिकारी, महिला बाल विकास और पशु विभाग के अधिकारियों का समीक्षा बैठक ली।

बैठक के दौरान सीईओ श्री यादव ने मनरेगा में सामाजिक अंकेक्षन की वसूली, निर्माण कार्य 2020-21 एवं 2021-22 के अपूर्ण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसबीएम के सेग्रिगेशन शेड को पूर्ण कराने, सामुदायिक शौचालय का यूसीसीसी और व्यक्तिगत शौचालय का चयन कर निर्माण शुरू करने के लिए कहा। करारोपन अधिकारियों का निर्देशित करते हुए कहा कि कर वसुलने का पंचायत वार लक्ष्य पूर्ण करें। आरईओ को केसीसी बनाने और गौठनो के कार्य को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही कृषि विभाग को विकासखण्ड अंतर्गत् केसीसी बनाने हेतु शेष बचे हुए किसानों का केसीसी कार्ड बनाने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने महिला बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण बाड़ी विकसित करने के लिए प्रस्ताव भेजने की बात की।