गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, चोरी किया गैस सिलेण्डर किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
May 27, 2023थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 292/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध
आरोपी देमंत तिवारी को दिनांक 26 मई 23 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
अकलतरा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26 मई 2023 को प्रार्थिया श्रीमती पार्वती वैष्णव निवासी वार्ड क्रमांक 02 कल्याणपुर द्वारा थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 04 अप्रैल 2023 को स्वास्थ्य खराब होने से ईलाज हेतु अपनी लड़की के घर कोरबा गई थी। जो स्वास्थ्य ठीक होने से दिनांक 26 मई 2023 को वापस अपने घर आई तो देखी कि रसोई घर का ताला टूटा हुआ है और रसोई घर में रखा गैस सिलेण्डर कीमत 4000/-रुपये नहीं है, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 292/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान गांव के ही देमंत तिवारी के द्वारा उक्त गैस सिलेण्डर को चुराये जाने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा गैस सिलेण्डर को चोरी करना स्वीकार करने पर उसके कब्जे से चेारी किये हुये गैस सिलेण्डर को बरामद कर आरोपी देमंत तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 फाटकपारा कल्याणपुर थाना को दिनांक 26 मई 2023 को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, सहायक उपनिरीक्षक सियाराम यादव, आरक्षक रोहित कहरा का सराहनीय योगदान रहा।