बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों का रोजगार मूलक प्रशिक्षण प्रारंभ, तीन बैचों में 90 युवा ले रहे हैं प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत स्वीकृत आवेदकों 2464 लोगों को योजना का लाभ दिया गया। बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों का रोजगार मूलक प्रशिक्षण लाइवलीहुड कालेज आड़ावाल जगदलपुर में प्रारंभ किया गया है। तीन बैचों में 90 युवा सोलार पंप टेक्नीशियन, अनआर्म सिक्योरिटी गार्ड एवं फ्रंट आफिस एसोसिएट के कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पात्र हितग्राहियों की काउंसलिंग 15 और 27 मई को की गई थी जिसमें कौशल प्रशिक्षण के लिए 1464 को दुरभाष के माध्यम से सूचित किया गया था जिसमें से अब तक 607 हितग्राहियों की काउंसलिंग कर फार्म भरवाए जा चुके हैं। आगामी माह में 05 बैचों का प्रशिक्षण लाइवलीहुड कालेज आड़ावाल जगदलपुर में प्रारंभ किया जाएगा। ज्ञात हो कि जिन आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा। उन हितग्राहियों को एक वर्ष की समयावधि में कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑफर दिया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के पश्चात् उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता की जाएगी और यदि वे कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेने से इंकार करते हैं या ऑफर किया गया रोजगार स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में पोर्टल में ऑनलाइन प्रविष्टि जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। आवेदक द्वारा बेरोजगारी भत्ता के आवेदन में उल्लेखित व्यवसायों में से किसी एक व्यवसाय में कौशल विकास प्रशिक्षण निःशुल्क उपलब्ध कराया जाने का उल्लेख किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!