बगीचा में किया गया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन, योजनाओं की दी गई जानकारी,
June 2, 2023प्रलोभन से बचें, सही वित्तीय व्यवहार ही है आपका बचाओ
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बगीचा/जशपुर
मनी वाइस अपराजिता महिला संघ इंदौर के मार्गदर्शन में ग्राम भड़िया विकासखंड बगीचा में उपस्थित ग्रामीणों के साथ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सभी को वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत बैंकिंग लेन देन संबंधी जानकारी दिया गया और बताया गया कि सावधानी ही सुरक्षा है।
सुश्री शालिनी के द्वारा बचत का महत्व, बचत परियोजनाएं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डिजिटल बैंकिंग लेनदेन में एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही वर्तमान समय में बैंक के नाम से हो रहे फ्रॉड के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया और बताया गया यदि कोई व्यक्ति फोन के माध्यम से अकाउंट ओपन एवं लोन देने संबंधी किसी प्रकार का प्रलोभन देते है तो उसे कभी भी अपना अकाउंट नंबर आधार कार्ड नंबर या ओटीपी की जानकारी नहीं दे ऐसा कुछ होता है तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर के संपर्क करें इस कार्यक्रम में ग्राम के महिला व कार्यकर्ता शामिल हुए एवं इन सभी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंची।