पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा वेबीनार के माध्यम से छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के यातायात प्रभारियों एवं पर्यवेक्षक अधिकारियों की वर्चुअल ली गई समीक्षा बैठक.

Advertisements
Advertisements

जशपुर जिले से यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन बैठक में रहे शामिल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : सुगम यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा हेतु दिनांक 09 जून 2023 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) श्री अंकित  गर्ग की अध्यक्षता में वर्चुअल समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

वर्चुअल बैठक में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर उसमें सुधार हेतु किये गए प्रयास, सड़क सुरक्षा हेतु किये जा रहे उपायों, आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम, नवाचार, जिले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक एवं की गई कार्यवाही, IRED/CDAR एप्प में नियमित एंट्री, मोटर अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही एवं जिले में उपलब्ध यातायात सामग्री/उपकरण की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

मीटिंग के दौरान सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) श्री संजय शर्मा द्वारा IRED/CADR  एप में एंट्री के संबंद्ध समीक्षा की गई तथा एप में समय सीमा में एंट्री करने व घटना-स्थल पर जाकर फोटोग्राफ/वीडयोग्राफ अपलोड करने हेतु बताया गया। ज्ञात हो किiRAD की एंट्री में जशपुर जिला छत्तीसगढ़ में टॉप पोजीशन पर है, जिसने माह जनवरी से मई 2023 तक 96.49% एंट्री सफलतापूर्वक की है। सड़क सुरक्षा समिति की प्रतिमाह बैठक, सड़क दुर्घटना नियंत्रण के उपाय एवं दुघर्टनाओं में कमी लाने हेतु क्या-क्या उपाय किए जा रहे हैं व क्या-क्या उपाय किये जा सकते हैं ? के संबंद्ध में जानकारी ली गयी तथा आवश्यक सुझाव दिए गए। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान ओव्हर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, नाबालिग वाहन चालकों, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले, रॉन्ग साईड में वाहन चलाने वाले, मालवाहक में सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने का लक्ष्य दिया गया। इस वेबिनार में राज्य के समस्त जिलों के यातायात प्रभारी एवं पर्यवेक्षक अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!