क्रेडिट कार्ड में जारी सेवाओं में बदलाव के नाम पर झांसा में लेकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को शेखपुरा बिहार से पकड़ने में मिली सफलता, चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
June 12, 2023आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 08 नग मोबाइल, 07 एटीएम, 03 नग सीम एवं 01 नग पैन कार्ड, 04 नग आधार कार्ड किया गया बरामद.
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 68/23 धारा 420 भादवि, 66(सी), 66(डी) आई.टी.एक्ट किया गया पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा
अंबिकापुर/गांधीनगर : प्रकरण के विषय में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया जैनीफर लकड़ा साकिन नमनाकला गांधीनगर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 18 फरवरी 23 को प्रार्थिया को एक अज्ञात महिला द्वारा फ़ोन कर स्वयं को सम्बंधित बैंक की क्रेडिट कार्ड शाखा की अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड में जारी सेवाओं में बदलाव कराने की बात बोलकर झांसे में लेकर ओटीपी भेजकर प्रार्थिया से 1,44,000/-रुपये की ठगी कर ली गई हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में साइबर ठगी के मामलो में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।
पता-तलाश के दौरान आरोपियों के संबंध में साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शेखपुरा बिहार भेजी गई थी, जो संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपियों की धेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) सुनील कुमार आ0 मुरारी प्रसाद उम्र 27 निवासी गोपायीचक थाना सकसोहरा जिला पटना बिहार, (02) संतोष पासवान आ0 रामबृक्ष पासवान उम्र 30 निवासी सरईया थाना जयरामपुर जिला शेखपुरा बिहार, (03) राजकुमार पासवान आ0 गोगु पासवान उम्र 27 वर्ष निवासी सरईया थाना जयरामपुर जिला शेखपुरा बिहार, (04) उत्तम पासवान आ0 बीरबल पासवान उम्र 22 निवासी सरईया थाना जयरामपुर जिला शेखपुरा बिहार का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर प्रार्थिया को झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी लेकर 1 लाख 44 हजार की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 08 नग मोबाइल, 07 नग एटीएम, 03 नग सीम एवं 01 नग पैन कार्ड, 04 नग आधार कार्ड बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा, उपनिरीक्षक अनीता आयाम, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक अंशुल शर्मा, आरक्षक अनिल परिहार, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, आरक्षक राकेश यादव, आरक्षक अमृत सिंह, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, आरक्षक रमेश राजवाड़े, आरक्षक सुयश पैकरा सम्मिलित रहे।