केंगेन वाटर/अल्कलाईन वाटर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में किए गए प्रस्तुत.

Advertisements
Advertisements

थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 115/2023,धारा 420,34 भादवि किया गया पंजीबद्ध.

आरोपियों द्वारा और भी लोगों से बड़ी रकम ठगे जाने का जताया जा रहा अंदेशा.

गिरफ्तार आरोपी –

1. सुभाष ताती पिता स्वर्गीय गोविंदराम ताती उम्र 48 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 297 सेक्टर सी टाइप बाल्को थाना बाल्को जिला कोरबा.

2. मीना ताती उर्फ नीना ताती पति सुभाष ताती उम्र 38 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 297 सेक्टर 3 ए बाल्को थाना बाल्को जिला कोरबा.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह भा.पु.से. द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल भा.पु.से. के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है।

दिनांक 28 अप्रैल 2023 को प्रार्थीया अहाना फ्रांसिस निवासी व्यापार विहार थाना तारबाहर जिला बिलासपुर ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया था, जिसमें आरोपी गण सुभाष ताती, मीना ताती एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रार्थीया एवं उसके भाई-बहन के साथ अल्कालाइन वाटर प्लांट में पैसा निवेश करने से 6 महीने में पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करना लेख होने से धारा 420,34 भादवि का अपराध घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान यह पता चला है कि आरोपी गॉड ग्रुप बनाकर बहुत सारे लोगों से ठगी किए हैं। प्रार्थी से पुराना जान पहचान होने का फायदा उठाते हुए अलका लाइन वाटर से होने वाले फायदे और उसका प्लांट लगाने पर 6 माह में पैसे डबल हो जाने की बात बोलकर धीरे-धीरे 3,00,000/-रूपये से अधिक रकम ले लिए थे।

आरोपियों द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ठगी करने की जानकारी मिली है, उक्त ठगी की रकम ढाई करोड़ से भी ज्यादा होने का पता चला है। आरोपियों को आज कोरबा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, जय बंजारे,शारदा भगत, अजय सिंह, अमित सिंह, मुरली भार्गव, संदीप शर्मा सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!