जशपुर कलेक्टर ने जिले में शत् प्रतिशत् टीकाकरण हेतु ली अधिकारियों की बैठक
November 27, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले में शत् प्रतिशत् टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की वर्चुअल के माध्यम से बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिला टीका करण अधिकारी को कार्ययोजना तैयार करने, दलों की संख्या बढ़ाने, अधिक से अधिक सत्र आयोजित करने गाँवो में शिविर लगाने, प्रथम एवं द्वितीय सत्र के छूटे सभी लोगों का टीका लगवाने के निर्देश दिए। बैठक में वर्चुअल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत के.एस.मण्डावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डे, सीएमएचओ पी. सुथार, डीपीएम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्थानीय पटवारियों सचिव-सरपंच के माध्यम से गाँवो में सर्वे कराकर टीका के लिए शेष बचे लोगांे की सूची तैयार करने कहा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि गांव में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण हेेतु लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर का भी शत-प्रतिशत टीका पूर्ण कराने कहा। जिले के सभी कार्यालयों में अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का टीकाकरण करवाने के लिए अपील करने की बात कही। जिन क्षेत्रों में लोगों को आवागमन करने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती है ऐसे क्षेत्रों का चयन कर वहां टीम भेजकर शिविर के माध्यम से टीकाकरण करने की बात कही। साथ ही टीका केन्द्र तक दूरस्थ अंचल के लोगों को केंद्रों तक पहुचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले जगहों जैसे हाट बाजार, धान खरीदी केंद्र सहित अन्य संस्थानों पर भी टीका के लिए मेडिकल टीम लगाया जाए। जिससे टीकाकरण के महाअभियान को सफल बनाने में आसानी हो सके।