काम दिलाने का लालच देकर नाबालिग को घर से भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साथी महिला आरोपी फरार, तलाश जारी…..

November 28, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का प्रार्थी दिनांक 2 जून 2021 को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को इसी वर्ष होली त्यौहार से एक सप्ताह पहले दिनांक 22 मार्च 2021 के सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच ग्राम जरडा (झारखण्ड) का आजाद एवं ग्राम तिलहई (झारखण्ड) की रजनी बाई घर आकर प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर काम दिलाने का लालच देकर हमारे सहमति के बिना ले गये। रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 119/2021 धारा 363, 370 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही किया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी आजाद आलम उम्र 27 वर्ष निवासी जरडा जिला गुमला (झारखण्ड) को रणजीता स्टेडियम जशपुर के पास पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी आजाद आलम घटना घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण की विवेचना, कथन, गवाह एवं पीड़िता को लालच देकर अपने महिला साथी रजनी बाई ग्राम तिलवाई के साथ मिलकर ले जाना आरोपी आजाद आलम के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 25-11-2021 को आरोपी आजाद आलम को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। घटना में शामिल अन्य आरोपी महिला रजनी बाई फरार है जिसकी सघन पता तलाश की जा रही है।

संपूर्ण विवेचना कार्यवाही कार्यवाही में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी-सिटी कोतवाली जशपुर, प्रधान आरक्षक क्र. 37 राजूराम पॉंड़े, आरक्षक क्र. 596 शोभनाथ सिंह एवं सहायक आरक्षक क्र. 03 जगजीवन राम की सराहनीय योगदान रहा है।