जशपुर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ली समीक्षा बैठक : जल जीवन मिशन के कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

June 14, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने योजना अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने तथा समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और उप अभियंता उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने विभागीय योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि शासन की योजनाओं से लोगों को प्राथमिकता के साथ लाभ पहुचना हैं। उन्होंने कार्या की प्रगति को बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस हेतु सभी अनुबंधित कार्या में पृथक-पृथक टीम लगाने, मशीनरी व श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की बात कही। उन्होंने विभाग के सभी एसडीओ व सब इंजीनियर को सतत रूप से फील्ड में जाकर प्रगतिरत कार्यों पर निगरानी रखने के लिए कहा। कलेक्टर ने क्षेत्र के प्रभावित काम को जल्द से जल्द प्रारंभ कराने के लिए कहा। साथ ही  मिशन अंतर्गत अनुबंध में समय वृद्धि सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान लंबित शेष कार्या के निराकरण में भी गंभीरता से प्रगति लाने के निर्देश दिए।