नव संकल्प जशपुर में अध्ययनरत पुलिस सूबेदार/उप निरीक्षक, वनरक्षक,एसएससी (जी.डी.) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को रक्षित केंद्र जशपुर में कराया जा रहा फिजिकल टेस्ट का अभ्यास.

June 15, 2023 Off By Samdarshi News

महिला व पुरूष प्रतिभागियों को 100  मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, लंबी कूद जैसे फिजिकल टेस्ट की कराजा रही है तैयारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : गौरतलब है कि नव संकल्प संस्थान जशपुर में पुलिस सूबेदार/उपनिरीक्षक, वनरक्षक, एसएससी (जीडी) की भर्ती की   परीक्षा के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। जिसमें फिजिकल टेस्ट पास करना भी अनिवार्य होता है।

इसी तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में एवं रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन साथी स्टाफ आरक्षक अमित प्रजापति द्वारा दिनांक 05 जून 23 से 45 से अधिक पुलिस उपनिरीक्षक, वनरक्षक, एसएससी (जी.डी.) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे महिला व पुरूष प्रतिभागियों को 100  मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, लंबी कूद जैसे फिजिकल टेस्ट की तैयारी कराई जा रही है, जिससे कि प्रतिभागियों द्वारा फिजिकल टेस्ट आसानी से पास कर अधिक से अधिक अंक प्राप्त करके चयनित हो सके।