मोटरसाईकिल के लूट की दो अलग अलग घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक साथी फरार तलाश जारी…जाने पुरा मामला

Advertisements
Advertisements

दोनो लूट के मोटरसाईकिल बरामद, मोबाईल को फोका तालाब मे

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. प्रार्थी पुरूषोत्तम पैंकरा निवासी ग्राम-मयूरनाचा भेलवाटोली थाना-बागबहार जिला-जशपुर दिनांक 02-11-2020 को थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02-11-2020 को अपना ड्रायविंग लायसेंस बनवाने जशपुर आ रहा था कि तमता पंडरीपानी अटल चौक के पास आलिया यादव नाम की लड़की मिली जो जशपुर तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी तो प्रार्थी उसको अपनी मोटरसायकिल में पीछे बैठाकर बांकीटोली जशपुर पहुंचा दिया, उसी समय लड़की आलिया यादव प्रार्थी का मोबाइल फोन मांग कर दीदी से बात करती हूं कहकर बात की और बताई कि दीदी दुकान तरफ गई है,आने में लेट लगेगा चलो आटापाठ तरफ घुमकर आते हैं कहकर शिकारगाह ले गई वहां फिर प्रार्थी से फोन मांगकर किसी से बात की, बात करने के बाद दो अज्ञात लड़के आये और डरा धमकाकर चाकू दिखाकर मोटरसायकिल की चाबी लेकर लड़की को भगाकर दोनों अज्ञात लड़के भाग गये, प्रार्थी मोटरसायकिल को ढुलाते हुए जशपुर तरफ आ रहा था कि सारूडीह घाट के पास वे दोनों लड़के मिले और मारपीट कर मोटरसायकिल, मोबाइल एवं 100/-रूपये नगदी रकम को लूट कर भाग गये, रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 223/2020 धारा 294, 323, 506, 394 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार दुसरे मामले के प्रार्थी सचिन कुमार भगत पिता सुबोध भगत उम्र 21 वर्ष निवासी-मधुबनटोली थाना व जिला-जशपुर दिनांक 21-11-2021 को थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21-11-2021 के संध्या लगभग 06ः30 बजे संजू सिंह ने प्रार्थी को फोन करके टिकैतगंज बुलाया तब प्रार्थी लगभग 5 से 10 मिनट बाद अपने मित्र बादल भगत के साथ डेम के नीचे टिकैतगंज पहुंचा, वहां पर संजू सिंह निवासी-तेलीटोली जशपुर और जावेद मौजूद था, इसी दौरान जावेद बाईक का चाबी मांगा, प्रार्थी के इंकार करने पर चाकू लहराकर जान से मारने की धमकी देकर चाबी छीन कर प्रार्थी का बाईक केटीएम ड्यूक 390 गाड़ी नंबर जे एच 01 सी आर 7895 लूट कर फरार हो गया, सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर एवं उनके स्टॉफ द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी जावेद साह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को कब्जे में लिया गया एवं लूटी गई मोबाइल को पकड़े जाने के डर से आरोपी द्वारा तोड़कर तालाब जशपुर में फेंक दिया था जिसे खोज पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी जावेद साह के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 26-11-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है। दुसरे आरोप में आरोपी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से लुटी गई मोटर सायकिल जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 26-11-2021 को आरोपी  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, स0उ0नि0 कमल सिंह राठिया, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक शोभनाथ सिंह, आरक्षक सुनील मिंज, आरक्षक भरत साहू, आरक्षक पवन कुमार पैंकरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!