स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश, वैध दस्तावेज नहीं होने पर अग्रिम आदेश तक के लिए कराया गया बंद, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु श्रम विभाग एवं नगर निगम को दी गई सूचना.
June 16, 2023बिना वैध दस्तावेज के रिंग रोड स्थित स्पा सेंटर के पुनः संचालन पर सरगुजा पुलिस द्वारा की गई कड़ी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा
अंबिकापुर : शहर के रिंग रोड स्थित नेचुरल वेलनेस स्पा सेंटर के पुनः संचालन के सम्बन्ध में शिकायत सरगुजा पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिस पर संज्ञान लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटर के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज एवं स्पा सेंटर में नियमों के पालन की जाँच हेतु दिशा निर्देश पुलिस टीम को दिए गए थे।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोतवाली थाना अंतर्गत नेचुरल वेलनेस स्पा सेंटर में आकस्मिक जांच की गई, औचक जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा वीडियोग्राफी कराई गई जिसमें स्पा सेंटर में कार्यरत युवतियों द्वारा कुछ ग्राहकों को स्पा दिया जा रहा था।
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटर के संचालक से स्पा के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज, लाइसेंस की मांग की गई जो संचालक द्वारा किसी प्रकार के वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जो संयुक्त टीम द्वारा स्पा सेंटर को सीलबंद किया गया एवं स्पा सेंटरों में कार्यरत महिला कर्मचारियों से स्पा सेंटर के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की गई एवं महिला कर्मचारियों को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के दिशा निर्देश दिए गए। स्पा सेंटर के सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए गए, स्पा सेंटर संचालन के सम्बन्ध में वैध लाइसेंस ना होने पर श्रम विभाग एवं नगर निगम द्वारा संचालक को नोटिस देकर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
संयुक्त कार्यवाही के दौरान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, उपनिरीक्षक अनीता आयाम, प्रधान आरक्षक छात्रपाल सिंह, श्रम विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस टीम सम्मिलित रही।