जशपुर जिले के फरसाबहार, केरसई सहित अन्य स्थानों पर हुआ नेत्र जॉच शिविर का आयोजन
June 16, 2023मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा ऑपरेशन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़ के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य जिला जशपुर मे नेत्र स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निवारण तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु प्रेरित करने के लिए जिले मे लगातार विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे 15 जून को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजित टोप्पो के मार्गदर्शन मे जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केरसाई, फ़ारसाबहार, लोदाम के निमगांव, शहरी पत्थलगांव तथा कटंगखार कांसाबेल मे नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे कुल 52 संदेहास्पद मरीज मे से 17 मरीज को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया जिसका सफल ऑपरेशन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव एवं जिला चिकित्सालय जशपुर को चिन्हांकन किया गया है। सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे प्रत्येक बुधवार एवं रविवार तथा जिला चिकित्सालय जशपुर मे महीने मे 2 रविवार को विजिटिंग सर्जन आकर सर्जरी कर रहे हैं तथा लोकल सर्जन द्वारा सप्ताह मे तीन दिन ऑपरेशन किया जा रहा है।