जशपुर जिले में छूटे हुए हितग्राहियों का डोर-टू-डोर जाकर शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश

Advertisements
Advertisements

जशपुर जिले में अभी तक कुल 676302 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए

19 जून से चिन्हाकित ग्राम में वीएलई द्वारा कार्ड बनाया जाएगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहाय योजनातंर्गत जिले में छुटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशानुसार  जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम का वीसी के माध्यम  आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में समीक्षा किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा आयुष्मान कार्ड जारी करने हेतु शेष हितग्राहियो को चिन्हांकित कर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, पुरूष एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को अपने कार्यक्षेत्र में शेष हितग्राहियो को डोर-टू-डोर जाकर शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि जिले में अभी तक कुल 676302 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं एवं  225863  हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड जारी किया जाना शेष है। विकासखण्ड वार बगीचा 54505 जशपुर 23416 मनोरा 20189 कुनकुरी 22628 दुलदुला 12464 फरसाबहार 27310  कांसाबेल 17443 एवं पत्थलगांव में 47908 हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है। 19 जून 2023 से चिन्हाकित ग्राम में वी एल ई द्वारा कार्ड बनाया जावेगा इस कार्य में मितानिन एवं ग्राम सहायको को सहयोग करने के निर्देश जारी किया गया है

सीएमएचओ रंजीत टोप्पो ने  सभी छुटे हुए हितग्राही जिनके पास आयुष्मान कार्ड नही हैं वे शिविर स्थल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनाने आग्रह किया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के पात्रतानुसार 5 लाख एवं 50 हजार तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकते है। साथ ही विशेष चिन्हांकित बिमारी के ईलाज हेतु 20 लाख रूपये तक आयुष्मान कार्ड से लाभ ले सकते है। आयुष्मान कार्ड सभी पंजीकृत चिकित्सालयों जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, च्वाईस सेंटर एवं सी. एच. ओ. आर. एच. ओ. के द्वारा निःशुल्क बनाया जा रहा है। अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर -104,14555 में सम्पर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!