जशपुर कलेक्टर ने ली ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक, निर्माणाधीन कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश

June 16, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा  विभाग द्वारा किए जा  रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा बारिश शुरू होने से पूर्व निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिक्षा विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को  कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए कहा। ताकि आने वाले शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण मिल सके। कलेक्टर ने, स्कूल, छात्रावास निर्माण, स्टेडियम निर्माण कार्य सहित अन्य मरम्मत कार्य का मूल्यांकन कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेट, खिड़की आदि गुणवत्ता पूर्ण लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने समय में निविदा खोलकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में प्रगति लाने के लिए टीम गठित कर अधिकारियों को प्रतिदिन निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर  जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मुख्य कार्यपालन अभियंता व अन्य उप अभियंता उपस्थित थे।