रकम दुगुना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, चार अंतर्राज्यीय आरोपी सूरत गुजरात से किए गए गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियान ‘सायबर क्लीन’ चलाकर की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के निशानदेही पर 64000/रूपये नगद, 02 नग लेपटाप, 06 नग मोबाईल कुल जुमला करीब 2,00,000/रूपये किया गया बरामद

थाना लुण्ड्रा में अपराध क्रमांक 48/2023 धारा 420,34 भादवि 67 आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

लुण्ड्रा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुलायम सिंह यादव पिता महेश्वर यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम भेडिया धौरपुर द्वारा थाना लुण्ड्रा में आकर दिनांक 25 मार्च 2023 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 20 फरवरी 2023 को प्रार्थी के मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर द ग्लोबल करेंसी नामक कंपनी में पैसा लगाने पर लगाई गई रकम को दुगुना करने का झांसा देकर दिनांक 25 फरवरी 2023 तक के बीच में अलग-अलग किश्तों में कुल 12,65,200/- रूपये प्रार्थी के युपीआई आईडी से ठगी कर लिया गया है। मामले में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लुण्ड्रा में सदर धारा का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिये गये थे।  इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर श्री ध्रुवेश जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था।

विवेचना के दौरान सायबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को सूरत गुजरात भेजा गया था. संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। अपना नाम (01) माधव अर्जून बेहरा पिता अर्जुन बेहरा उम्र 36 साल सा. एकतानगर एक रोड सूरज थाना बराछा जिला सूरज गुजरात, (02) कालू चरण आपाटा पिता सउरा आपाटा उम्र 33 वर्ष सा. नंदियागोडा थाना कबिसूर्यानगर जिला गंजाम उडीसा, (03) युसूफ बना गाडावाला पिता आरून रशीद गाडावाला उम्र 32 साल सा. रांदेर अमलीपुरा हा.न. 08/ 158 थाना रांदेर जिला सूरत गुजरात (04) साद आसिफ शेख पिता आसिफ शेख उम्र 29 साल सा. रांदेर अमलीपुरा हा.न. 08/158 थाना रांदेर जिला सूरज गुजरात का होना बताये। आरोपियों से ठगी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी से 12,65,200/- रूपये की ठगी कारित करना स्वीकर किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 नग लेपटॉप, 06 नग मोबाईल एवं 64,000/- रूपये नगद बरामद किया गया है।

इस प्रकरण की संपूर्ण कायवाही में निरीक्षक रजनीश सिंह, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर सहायक निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक संतकुमार चौहान, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक बिरेन्द्र पैकरा, आरक्षक सुयश सिंह, आरक्षक बहादुर एका, आरक्षक नरेश सिंह, आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक अरविन्द्र तिवारी सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!