शराब तस्करी में हुई थी जेल बाहर आकर फिर करने लगा अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने 15 लीटर अवैध शराब के साथ फिर गिरफ्तार कर भेज दिया जेल, बाईक भी जप्त

Advertisements
Advertisements

अवैध महुआ शराब परिवहन कर बिक्री करने वाले आरोपी को थाना बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी अमन निवासी ग्राम मालदा थाना हसौद को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया    

आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा                                                                     

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.06.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि पूर्व में अमन को शराब परिवहन करते पाए जाने पर जेल दाखिल किया गया था, जो जेल से वापस आने पर पुनः शराब तस्करी कर रहा है जो सूचना पर मुखबिर के बताए साथ पर घेराबंदी कर आरोपी अमन द्वारा पैशन प्रो मोटर सायकल वाहन में शराब बिक्री के लिए ले एक नीले रंग के बैग में 3 प्लास्टिक बैग प्रत्येक में 5 लीटर कूल 15 लीटर महुवा शराब रखा पाया गया, जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल  JK02AP8175 पैशन प्रो को  जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने से थाना बिर्रा में अपराध क्र० 102 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे उनि अवनीश कुमार श्रीवास सउनि जी. पी खाखा, आर राजेश कौशिक ,पतिराम यादव, मनीष सोनवांन का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!