जशपुर जिले के ग्राम सुलेसा में बैगा-गुनिया और मितानिनों की ली गई बैठक : बिच्छू और सर्पदंश के मामलों में मरीजों को शीघ्र अस्पताल भेजने के लिए कहा
June 22, 2023छूटे हुए हितग्राहियों का शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
बगीचा विकासखण्ड के सुलेसा में बैगा, गुनिया और मितानिनों बैठक आयोजित कर बिच्छू, सर्पदंश के मामले, गर्भवती महिलाओं की जांच और शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
बैठक में बरसात के मौसम को देखते हुए साँप काटने से होने वाली मानवीय क्षति के लिए सभी झाड़-फूंक, बैगा, गुनिया को सतर्क किया गया और उन्हें बिच्छू और सर्पदंश के मामलों में मरीजों को शीघ्र अस्पताल भेजने की समझाईश दी गई। इस दौरान क्षेत्र के हितग्राहियों का आयुष्मान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया और सभी मितानिनों को सूची प्रदान कर छूटे हुए हितग्राहियों का शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का पहचान कर उचित उपचार तथा अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में वृद्धि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।