अवैध रूप से शराब विक्रय एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध जशपुर पुलिस द्वारा की जा रही है त्वरित कार्रवाई : चौकी दोकड़ा एवं थाना फरसाबहार द्वारा दो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भारी मात्रा में शराब जप्त कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.
June 23, 2023दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध,
आगामी चुनाव के मद्देनजर की जा रही है कार्यवाही,
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22 जून 2023 के शाम को मुखबिर से दोकड़ा पुलिस को सूचना मिली कि बंदरचुआं का सुरेंद्र गुप्ता अपने पास अलग-अलग झोला में अंग्रेजी शराब, व्हिस्की, बियर इत्यादि को अवैध रूप से लेकर अपने घर तरफ से बंदरचुआं की और विक्रय करने हेतु आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिश देकर सुरेंद्र गुप्ता को शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके झोला से सिम्बा बियर 500 ml का 12 केन, सिम्बा बियर 650 ml का 05 नग, स्ट्रेन बियर 650 ml का 01 नग, मकडॉल विस्की 18 पॉव कुल मात्रा 14.40 लीटर कीमती 6780 /-रूपये का मिलने पर जप्त कर आरोपी सुरेंद्र गुप्ता उम्र 40 साल निवासी बंदरचुआं को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी दोकड़ा सहायक उपनिरीक्षक सारथी, प्रधान आरक्षक सुधीर तिग्गा, आरक्षक 23 मुकेश सारथी, आरक्षक रुद्रमणि यादव का योगदान रहा।
इसी तरह थाना फरसाबहार द्वारा आरोपी आनंद चौहान उम्र 40 साल निवासी तिलंगा के कब्जे से अवैध रूप से विक्रय करने हेतु रखा महुआ शराब 09 लीटर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।