प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जागरूकता हेतु संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 23.06.2023 को कन्वेंशन हॉल न्यू सर्किट हाउस सिविल लाईन रायपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध संचालक सीएसआईडीसी एवं संचालक उद्योग डॉ. सारांश मित्तर आई.ए.एस. एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव, कार्यपालक संचालक सीएसआईडीसी थे डॉ. सारांश मित्तर ने योजना को सूक्ष्म उद्यमियों के लिए अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस योजना का सफल कियान्वयन कई उद्यमियों के जीवन में आर्थिक वृद्धि हेतु सहायक होगा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु उन्होनें जिला नोडल अधिकारियों को बैंको एवं अन्य संबंधित हितधारकों से समन्वय स्थापित कर प्रयत्न करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं योजना के राज्य नोडल अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव ने योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी हितधारकों को लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

कार्यशाला में रायपुर संभाग के सभी जिलों के नोडल अधिकारी, जिला रिसोर्स पर्सन, अग्रणी बैंक प्रबंधक, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक एवं योजना के हितग्राही उपस्थित थे। सीएसआईडीसी में योजना के प्रभारी श्री संजय सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा प्रतिभागियों को योजना की रूपरेखा एवं उसके क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया उद्योग संचालनालय के संयुक्त संचालक श्री संजय गजघाटे द्वारा योजना के क्रियान्वयन में आने वाले व्यवहारिक अवरोधों एवं उसके निराकरण पर चर्चा की गई पीएमएफएमई के राज्य प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट के सदस्यों द्वारा योजना के घटकों एवं योजना के क्रियान्वयन हेतु एमआईएस पोर्टल के क्रियान्वयन पर प्रेजेंटेशन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. गौतम रॉय द्वारा बताया गया कि किस तरह से यह योजना कृषकों एवं कृषक समूहों के लिए लाभकारी है योजना में बैंको की भूमिका पर श्री अमित रंजन, अग्रणी बैंक प्रबंधक जिला रायपुर एवं श्री कैलाश कुमार झॉ. मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त रायपुर संभाग के जिला नोडल अधिकारियों, जिला रिसोर्स पर्सन एवं योजना के सफल उद्यमियों द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये।

कार्यक्रम के अंत में श्री आरिफ हुसैन यजदानी, मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायपुर द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों को टीम के रूप में कार्य करने हेतु मार्गदर्शित किया गया। ज्ञात हो कि अगले दो माह में सभी संभागों में इस योजनांतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!