जशपुर जिला प्रशासन विभाग के कर्मचारियों को सौंपे गये दायित्वों का निरंतर कर रहा मॉनिटरिंग : राजस्व एवं कृषि विभाग के 9 कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच उपरांत की गई आवश्यक कार्यवाही.

जशपुर जिला प्रशासन विभाग के कर्मचारियों को सौंपे गये दायित्वों का निरंतर कर रहा मॉनिटरिंग : राजस्व एवं कृषि विभाग के 9 कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच उपरांत की गई आवश्यक कार्यवाही.

June 26, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन कार्य में कसावट लाने सभी विभाग के कर्मचारियों को सौंपे गये दायित्वों का निरंतर मॉनिटरिंग कर रहा है। तथा कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर निरंतर करवाई कर रहा है। जिससे बेहतर कार्य किया जा सके। इसी तारतम्य में राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के कुल 09 कर्मचारियों पर विभागीय जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की गई है।

जिसमें श्रीमती पूनम भगत, सहायक ग्रेड-02, जिला कार्यालय जशपुर का विभागीय जांच संस्थित कर परिनिन्दा से दण्डित किया गया। इसी प्रकार सचिन मिंज, सहायक ग्रेड-03 जिला कार्यालय जशपुर का विभागीय जांच संस्थित कर एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि में वृद्धि किया गया। कापर्दिदत सिंह, भृत्य जिला कार्यालय जशपुर का विभागीय जांच संस्थित कर अनुपस्थित दिवस को अकार्य दिवस घोषित किया गया। समीर भगत एवं सावनिया अखण्डे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकास खंड पत्थलगांव तथा राजेन्द्र प्रसाद भगत एवं उमेश भार्गव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकास खंड फरसाबहार का विभागीय जांच संस्थित कर 02 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका गया। साथ ही सुश्री मुंगेश्री बंजारे, सहायक ग्रेड-02, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जशपुर को निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित किया गया और संतोष कुमार बंजारे, सहायक ग्रेड- 02 अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कुनकुरी को निलंबित किया गया है।