जिला चिकित्सालय जशपुर में सी.टी.स्कैन मशीन की स्थापना कार्य प्रांरभ, जिले वासियों को जिले में ही मिलेगी सी.टी.स्कैन की सुविधा

June 26, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्यमंत्री शासकीय अस्पताल रूपांतरण कोष अंतर्गत् जिला चिकित्सालय जशपुर में सी.टी.स्कैन मशीन (32 स्लाईस) की स्थापना के लिए राज्य नोडल एजेंसी आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत् 280 लाख की प्रशासकीय प्रदान की गई है।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिला चिकित्सालय प्रबंधन को सी.टी.स्कैन मशीन स्थापना कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला चिकित्सालय जशपुर में सी.टी.स्कैन मशीन स्थापना कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, कार्य प्रगति पर है। जिला अस्पताल में मशीन की स्थापन होने से क्षेत्र के लोगों को सी.टी.स्कैन की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिलेगी। इसे पहले स्कैल की सुविधा जिले में नहीं होने से मरीजों को अंबिकापुर, रांची, रायगढ़ सहित अन्य जगह जिले से बहार जाना पड़ता था। जिसे मरीजों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी होती थी।

Advertisements