ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : हत्या का आरोपी पूर्व प्रेमी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल !
June 27, 2023मृतिका द्वारा अन्य युवकों से बात करने पर प्रेमी द्वारा नाराज होकर हत्या की घटना कारित करना किया गया स्वीकार.
थाना सीतापुर एवं सायबर सेल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मामले में प्राप्त तकनिकी जानकारी के आधार पर आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता
आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन एवं मृतिका का मोबाइल किया गया बरामद
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में गंभीर मामलों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिए गए थे दिशा निर्देश.
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 135/23 धारा 302 भा.द.वि. किया गया पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा
सीतापुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक प्रमोद नागवंशी आत्मज जनकराम नागवंशी उम्र 24 वर्ष साकिन नवापारा मुड़ापारा सीतापुर द्वारा दिनांक 21 जून 23 को थाना सीतापुर आकर सूचना दिया था कि दिनांक 19 जून 23 के शाम 7:00 बजे सूचक की पत्नी बिहानी नागवंशी घर से शौच करने के लिए बाहर की ओर निकली थी, सूचक की पत्नी देर रात तक घर वापस नही आई, सूचक एवं उसके परिवार के सदस्यों द्वारा बिहानी नागवंशी की खोजबीन की गई, जो नहीं मिली। 21 जून 23 को सूचक को गाँव के पास बन रहे नये नहर के पास मृतिका बिहानी का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर नहर के पास जाकर देखने पर मृतिका बिहानी का शव चेत अवस्था में पड़ा मिला, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका की हत्या करने की शंका जाहिर किया गया। प्रथम दृष्टया देखने पर मामला हत्या का प्रतीत होने पर मर्ग कायम कर मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रवृति का होना लेख किया गया हैं, मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में हत्या के मामले में त्वरित कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच विवेचना कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल से मृतिका के मोबाइल नंबर की तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें एक व्यक्ति से लगातार संपर्क होना पाया गया। संदेह के आधार पर बाबूलाल उर्फ़ प्रकाश बड़ा आत्मज सोमार साय उम्र 35 वर्ष साकिन मंगारी जूनापारा सीतापुर को पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेही ने बताया कि मृतिका से डेढ़ वर्ष पूर्व से जान पहचान था एवं मृतिका बिहानी से प्रेम सम्बन्ध होने की जानकारी भी दी गई। आरोपी बाबूलाल उर्फ़ प्रकाश बड़ा एवं मृतिका बिहानी शादी के पश्चात भी फ़ोन में बातचीत करते थे एवं मिलना जुलना होते रहता था। इसी बीच में मृतिका द्वारा अन्य युवकों से बात करने की बात को लेकर आरोपी नाराज था।
घटना दिनांक 19 जून 23 को मृतिका बिहानी आरोपी बाबूलाल उर्फ़ प्रकाश बड़ा से मिलने नहर के पास पहुंची जो आरोपी मृतिका के अन्य युवको से मोबाइल पर बात करने की बात को लेकर आवेश में आकर मृतिका के गले को दबाकर हत्या कारित कर दिया और जिंदा बच जाने के डर से अपने पास रखा फिनायल को भी मृतिका को पिला दिया। मृतिका की हत्या कारित करने पश्चात आरोपी नहर से छिपते हुए अपने दुपहिया वाहन से मौक़े से फरार हो गया। आरोपी द्वारा हत्या कारित करने की घटना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। आरोपी के कब्जे से मृतिका का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, प्रधान आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति, आरक्षक अशोक यादव, आरक्षक पंकज देवांगन, आरक्षक अभिषेक राठौर, आरक्षक संजय एक्का सम्मिलित रहे।