ब्रेकिंग जशपुर : मनोरा विकासखण्ड अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3 कार्यकर्ता एवं 2 मिनी कार्यकर्ता की तत्काल प्रभाव से हुई सेवा समाप्त..इन कारणों से हुई कार्यवाही..!!

Advertisements
Advertisements

आंगनबाड़ी केन्द्रों में लम्बे समय से अनुपस्थित रहने के कारण की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

एकीकृत बाल विकास परियोजना मनोरा के परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत 03 कार्यकर्ता एवं 02 मिनी कार्यकर्ता की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त किया है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में लम्बे समय से अनुपस्थित रहने के संबंध में सेक्टर पर्यवेक्षकों के माध्यम से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार खरसोता सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र जयमरगा, उपरपारा-1, डड़गांव-2 के कार्यकर्ता एवं घाघरा सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र डुरटोली तथा मनोरा सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र उद्यानटोली के मिनी कार्यकर्ता को पूर्व में अनुपस्थित रहने के संबंध में स्पष्टीकरण जारी कर जवाब चाहा गया था। नोटिश का कोई जवाब नहीं मिलने एवं प्राप्त जवाब में अनुपस्थिति प्रमाणित होने व संतोषजनक नहीं होने के करण तथा जनपद पंचायत महिला एवं बाल विकास विकास स्थायी समिति की बैठक में अनुमोदन किए जाने के फलस्वरूप आंगनबाड़ी केन्द्र जयमरगा के कार्यकर्ता नहियरी बाई, उपरपारा- के कार्यकर्ता बसंती तिर्की, डड़गांव-1 के कार्यकर्ता बिपती बाई, डुमरटोली के मिनी कार्यकर्ता रजनी टोप्पो और उद्यानटोली के मिनी कार्यकर्ता सुरजमुनी भगत की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!