लूट के आरोपी चंद घंटे में आए पुलिस की गिरफ्त में, मोबाईल एवं पैसे लूट कर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में.

June 27, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 13 नग मोबाईल,  नगदी 6000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी को किया गया जप्त

आरोपियों के विरूद्ध धारा 394, 34 भादवि एवं 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रकाश  निवासी स्टेशन रोड चाम्पा एवं प्रार्थी मनोज साकिन उच्चभिटठी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24 जून 2023 को ये लोग अपने मोटर सायकल में थे, तभी तीन लडके स्कूटी में आये और इनके साथ मारपीट करते हुए इनके पाकिट में रखे पैसा 8000/- रूपये व आधार कार्ड एवं मोबाईल को लूट लिए। जिसकी रिपोर्ट पर थाना चाम्पा में अपराध क्रमाक 326/23 एवं अपराध क्रमांक 327/2023 धारा 394, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों 01. विनय उर्फ नेपाली, 02. अंकित उम्र 22 वर्ष साकिन भांठापारा चाम्पा, 03. अनिस कुमार उम्र 19 वर्ष साकिन मोची गली थाना के पीछे चाम्पा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से दिनांक 25 जून 23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

आरोपीगण –

01. विनय उर्फ नेपाली उम्र 27 वर्ष साकिन बेलदारपारा चाम्पा थाना चांपा

02. अंकित उम्र 22 वर्ष साकिन भांठापारा चाम्पा, थाना चांपा

03.अनिस कुमार उम्र 19 वर्ष साकिन मोची गली थाना के पीछे चाम्पा थाना चांपा

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक नागेश तिवारी, उपनिरीक्षक भुनेश्वर प्रसाद तिवारी, हायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, आरक्षक ईश्वरी राठौर, आरक्षक माखन साहू, आरक्षक डिकेश्वर साहू, आरक्षक नितीन द्विवेदी, आरक्षक रूपनारायण बरेठ का सराहनीय योगदान रहा