एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान (cultural Exchange Between state police Force) के अंतर्गत आठवें चरण के कार्यक्रम में गुजरात से आये पुलिस बल का चांपा रेलवे स्टेशन में आत्मीय स्वागत छ.ग.पुलिस जांजगीर द्वारा किया गया, गुजरात पुलिस कर्मियों को छत्तीसगढ़ की सभ्यता संस्कृति एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में परिचय के दौरान दी गई जानकारी.

Advertisements
Advertisements

गुजरात राज्य से 15 पुलिस कर्मियों का दल 20 दिवस तक भ्रमण के लिए जांजगीर-चाम्पा आया है

गुजरात पुलिस बल की पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में ली गई बैठक, संबोधित करते हुए परिचय लिया गया एवं छत्तीसगढ़ पुलिसिंग के कार्य प्रणाली के बारे में भी अवगत कराया गया.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : गुजरात पुलिस कर्मियों को जिले का महत्वपूर्ण स्थल, क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार,  राष्ट्रीय किसान स्कूल बेहराडीह, प्रकाश इंडस्ट्रीज चांपा, एवं प्राचीन मंदिर शिवरीनारायण खरौद तथा परिवार परामर्श केंद्र जांजगीर का भ्रमण कराया जाएगा।       

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत गुजरात एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिसकर्मियों को एक दूसरे की सभ्यता संस्कृति एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत भ्रमण कार्यक्रम कराया जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात राज्य से आए 15 पुलिसकर्मियों को छत्तीसगढ़ की सभ्यता एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी परिचय के दौरान दी गई।

पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार एक भारत श्रेष्ठ भारत (cultural Exchange Between state police Force) के अंतर्गत आठवें चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 26 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 कुल 20 दिवस तक के लिए गुजरात राज्य के 15 पुलिसकर्मियों का दिनांक 25 जून 2023 को आगमन होने पर चांपा रेलवे स्टेशन में आत्मीय स्वागत जांजगीर पुलिस द्वारा किया गया। इस स्वागत कार्यक्रम का सफल संचालन करने में श्री यादुमणि सिदर एसडीओपी चांपा, श्री प्रदीप कुमार जोशी, निरीक्षक मनीष परिहार का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!